"अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः॥"
आज मेरे लिए एक बहुत ही सौभाग्यशाली और यादगार दिन रहा...
मुझे मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत माननीय श्री धीरज अरोरा सर से मिलने का अवसर मिला — Apartment Interiors के राजा।
जो कुछ भी आज तक मैंने हासिल किया है, वह सिर्फ़ और सिर्फ़ इनकी अमूल्य सलाह, समर्थन और प्रेरणा से संभव हो पाया है।
आज मैंने उन्हें श्रद्धापूर्वक एक 🧧 श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की, क्योंकि उपहार देने और साथ बैठने से रिश्ते और भी गहरे और मजबूत होते हैं।
मैं वचन देता हूँ कि इनकी mentorship में ईमानदारी, नैतिकता और सच्चाई के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ता रहूँगा।
और इनके मूल मंत्र को साकार करने में अपना पूर्ण योगदान दूँगा:
✨ "भारत का हर घर हो सुंदर, हर घर जगमगाए।"
#pawanksuthar
#kumbhinteriors
#dheerajarora
#apartmentinteriorspecialist