वास्तु शास्त्र के अनुसार spiral या सरपिल चढ़ाव का निर्माण किया जा सकता है।
महलों, किलो और मंदिरों में मुख्य चढ़ाव के साथ spiral देखें जाते है। इसका उपयोग सेवादारों, आपात काल, गुप्त द्वार के रुप में किया जाता था।
यह रहवासी घरों के मुख्य चढ़ाव लिए प्रशस्त नहीं है।ऐसे चढ़ाव के सामने मुख्य द्वार, पूजा घर, या ऊपर नीचे टॉयलेट नहीं होना चहिए।