दीमक देखने में चीटी के जैसे सफेद रंग के कीट होते हैं. आमतौर पर ये नमी और अंधेरी जगह पर ही पनपते हैं. ये इतने नुकसानदेह होते हैं कि मजबूत से मजबूत फर्नीचर को भी कुछ ही दिनों में चट कर जाते हैं. कई बार तो ये दिखाई दे जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये अंदर ही अंदर फर्नीचर खाते रहते हैं और पता भी नहीं चल पाता है
बारिश के मौसम में दीमक सबसे ज्यादा लगती है क्योंकि इस मौसम में मौजूद नमी इन्हें पनपने का माहौल देती है। अगर आपके घर में भी दीमक लग गई है तो यहां बताए जा रहे घरेलू उपायों से आप इसे दूर भगा सकते हैं। गत्ते में सेलूलोज होता है और यह दीमक का भोजन है। घर के जिस कोने में दीमक लगी है वहां कार्डबोर्ड को गीला करके रख दीजिए।
कीटों को प्रबंधित और खत्म करने के लिए कीट नियंत्रण यानि कि पेस्ट कंट्रोल किया जाता है। पेस्ट कंट्रोल , कीट के स्तर को कम करने और दबाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आमतौर पर एक कुशल, समय-संवेदनशील तरीके से संरचनात्मक और घरेलू दोनों कीटों को खत्म करने में पारंगत होते हैं।
call no 9899585370